4 मई 2025 - 14:52
क़तर और इस्राईल के बीच ज़ुबानी जंग, नेतन्याहू के बयान पर नाराज़ 

कतर ने नेतन्याहू की उस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है जिसमें नेतन्याहू ने क़तर पर दोगलेपन का आरोप लगाया था।

अमेरिका और इस्राईल का निकट सहयोगी क़तर इस्राईल के एक बयान पर नाराज़ हो गया जिसके बाद दोनों तरफ से बयानबाज़ी हो रही है। कतर ने नेतन्याहू की उस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है जिसमें नेतन्याहू ने क़तर पर दोगलेपन का आरोप लगाया था। बता दें, इस वक्त कतर हमास और इस्राईल  के बीच सीजफायर को लेकर बातचीत कर रहा है। कतर ने रविवार को इस्राईल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की उस टिप्पणी को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि कतर को "दोनों तरफ का खेल खेलना बंद करना चाहिए। 

नेतन्याहू के कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया था कि कतर को यह तय करना होगा कि वह "सभ्यता के साथ है या हमास के साथ।" इस पर कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कड़ा विरोध जताते  हुए कहा है कि नेतन्याहू का बयान "भड़काऊ" है और यह राजनीतिक और नैतिक जिम्मेदारी के बुनियादी मानकों से भी बहुत नीचे है। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha